राज्य में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार, ऐसा देश का सातवां राज्य; कानपुर-लखनऊ में जमातियों के लिए अस्थाई जेल बनी

 उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा है। सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में है। यहां संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन हजार से ज्यादा हैं। उधर, कानपुर में प्रशासन ने तब्लीगी जमातियों के लिए अस्थाई जेल बनाई है। इसमें उन लोगों को रखा जाएगा जो दिल्ली मरकज से लौटने के बाद छिपकर रहे हैं।


उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में यूपी में 125 नए मामले सामने आए और 26 मरीज ठीक होकर घर लौटे गए। इस तरह में प्रदेश में कुल 1084 संक्रमित हुए हैं। इनमें अभी 959 एक्टिव केस हैं। कुल 108 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जबकि 14 लोगों की मौत हो गई है।


यूपी में 27 अप्रैल तक नहीं खुलेंगी कोर्ट, इस साल जजों के ट्रांसफर नहीं होंगे
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना की भयावहता को देखते हुए 20 अप्रैल से जिला अदालतों को खोलने के फैसले को वापस ले लिया है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने 20 अप्रैल से अदालतों को शुरू करने के निर्णय पर रोक लगाते हुए इसे बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दिया है। अब 27 अप्रैल तक अदालतें केवल अतिआवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई करेंगी। महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव प्रदेश के सभी जिला जजों को भेजे गए पत्र में कहा है कि महामारी के संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति के कारण राज्य सरकार के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। इस स्थिति में 2020 में प्रदेशभर के न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगाई जा रही है। 


रविवार रात 12 बजे से शुरू होगी टोल टैक्स वसूली
उत्तर प्रदेश में रविवार रात 12 बजे से टोल टैक्स वसूला जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यूपी पश्चिमी लखनऊ के क्षेत्रीय अधिकारी ए बासित ने बताया कि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। बीते 25 मार्च से टोल वसूली पर रोक लगी थी।


प्रियंका गांधी ने कहा- यूपी सरकार प्रवासी मजदूरों को भी लाए
ग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संदेश में कहा है कि यूपी सरकार कोटा में फंसे छात्रों को वापस लेकर आई है। इसके लिए वह बधाई की पात्र है लेकिन सरकार को गैर राज्यों में रह रहे प्रवासी मजूदरों की भी चिंता करनी चाहिए जो अपने घर जाना चाहते हैं। इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भी छात्रों को लाने की सराहना करते हुए मजदूरों की व्यवस्था करने की मांग की थी।


108 हुए डिस्चार्ज, 14 की मौत



  • आगरा में 241, लखनऊ में 164, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, मेरठ में 70, सहारनपुर में 53, मुरादाबाद में 39, फिरोजाबाद में 38, कानपुर नगर-गाजियाबाद में 30-30, शामली में 23, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, अमरोहा में 10, बस्ती-हापुड़ में 16-16,बुलन्दशहर-बागपत में 15-15 संक्रमित हैं। वहीं, वाराणसी में 14, संभल में 7, रामपुर-औरैय्या-महराजगंज-प्रतापगढ़-आज़मगढ़-बरेली में 6-6, मुजफ्फरनगर-बदायूं-गाजीपुर-जौनपुर में 5-5,  मैनपुरी-कन्नौज-मथुरा-मिर्जापुर-हाथरस-लखीमपुर खीरी में 4-4 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। इसी तरह, कासगंज में 3, इटावा-कौशाम्बी-रायबरेली-बांदा-हरदोई-पीलीभीत में 2-2, गोंडा-संतकबीरनगर-उन्नाव-भदोहीं-प्रयागराज-बाराबंकी-शाहजहांपुर में 1-1 संक्रमित हैं।

  • प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 14 मौतें हुईं। बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर और लखनऊ में 1-1, मेरठ और मुरादाबाद जिले में 2-2, आगरा में 5 मौतें हुई हैं। अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 108 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। नोएडा से 38, मेरठ से 15, आगरा से 13, गाजियाबाद से 7, लखनऊ-बरेली-महराजगंज से 6-6, लखीमपुर खीरी-हाथरस से 4-4, प्रतापगढ़ से 3  पीलीभीत से 2,  कानपुर-शामली-मुरादाबाद-प्रयागराज से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया।


कोरोना अपडेट्स 



  • मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसे शुक्रवार दोपहर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले, वह एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था। बाद में कोरोना रिपोट में इसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। मेरठ में कोरोना संक्रमण से अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। 


  • नोएडा: शनिवार को तीन नए संक्रमित मामले सामने आए। इनमें एक मामला नोएडा के सेक्टर-15 ए और दो मामले ग्रेटर नोएडा के एच्छर गांव के हैं। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। प्रशासन ने दोनों ही स्थानों को सील कर दिया है।




  • कानपुर: तब्लीगी जमातियों के लिए प्रशासन ने अस्थाई जेल बनवाई है। जेल अधीक्षक, एसपी वेस्ट और एसपी ट्रैफिक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। इस जेल में निजामुद्दीन मरकज से लौटने के बाद छिपकर रहने वाले जमातियों को रखा जाएगा। इसके साथ ही ठीक होने वाले संक्रमित जमातियों और जमातियों को छिपाने वालों को रखा जाएगा।




  • लखनऊ: कश्मीरी मोहल्ला म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कालेज में अस्थाई जेल बनाई गई हैं। विदेशी नागरिकों के लिए पुलिस प्रशासन ने अस्थाई जेल बनाई हैं। मड़ियांव, अमीनाबाद की मरकज मस्जिद व अन्य क्षेत्रों से पकड़े गए 23 विदेशी नागरिकों को इस अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया। 14 दिनों के लिए अस्थाई जेल में  सभी क्वारैंटाइन किए गए हैं। जांच में इन विदेशी नागरिकों में  कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई हैं। सभी विदेशी नागरिकों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।




  • संभल: जिले की पुलिस ने लॉकडाउन के बीच एक फैक्ट्री में काम कर रहे 45 मजदूरों को हिरासत में लिया है। ये लोग जिले के चंदौसी में काम कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि सूचना के आधार पर दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई थी। दोनों फैक्ट्रियों के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।




चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेलरोड पर बने विद्या भवन इंजीनियरिंग कॉलेज को जिला प्रशासन ने अस्थाई जेल बनाने का फैसला किया है। जेल के भीतर एक अस्थाई अस्पताल भी बनाया जाएगा। जिसमें 24 घंटे डॉक्टरों की टीम रहेगी
कानपुर: विद्या भवन इंजीनियरिंग कॉलेज को जिला प्रशासन ने अस्थाई जेल बनाने का फैसला किया है। जेल के भीतर एक अस्थाई अस्पताल भी बनाया जाएगा, जिसमें 24 घंटे डॉक्टरों की टीम रहेगी


Popular posts
रांची में छह, सिमडेगा में एक नया केस मिला, राज्य में 42 संक्रमित; गुमला में ड्रोन के डर से सब्जी मंडी में दिखी सोशल डिस्टेंसिंग
Image
18 नए केस आए, अम्बाला में एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव, 13 साल का बच्चा भी शामिल
Image
चीनी आर्किटेक्चर ने चमगादड़ों से इंस्पायर्ड होकर बनाया सुरक्षा कवच, इसमें UV लाइट्स लगी हैं जो वायरस को नष्ट करेंगी
गर्भवती को अस्पताल नहीं मिला तो डेंटिस्ट ने कराई डिलीवरी; संक्रमित पति को हॉस्पिटल ने भर्ती नहीं किया, डॉक्टर पत्नी ने घर पर इलाज किया
Image